विभेदन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ विभेदनीय, विभेद्य] १. छेदना । काटवा या तोड़ना । २. छेदकर घुसना । धँसना । ३. काटकर दो या कई खंड़ो में करना । ४. पृथक् पृथक् करना । अलग अलग करना । ५. भेद या फर्क डालना या दिखाना ।
विभेदन ^२ वि॰दे॰ 'विभेदक' । ^१