विवादी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विवादी संज्ञा पुं॰ [सं॰विवादिन्]

१. विवाद करनेवाला । कहा सुनी या झगड़ा करनेवाला ।

२. मुकदमा लड़नेवालों में सें कोई एक पक्ष । मुद्दई और मुद्दालेह ।

३. संगत में वह स्वर जिसका किसी राग में बूहुत कम व्यवहार हो ।