विश्रान्ति

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विश्रांति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ विश्रान्ति]

१. विश्राम । आराम ।

२. पूराणानुसार एक तीर्थ का नाम । विशेष—कहते हैं, जनार्दन ने यहीं आकर विश्राम किया था ।

३. विराम । रोक (को॰) ।

४. दुःख शोकादि का न्युन होना । समाप्ति । अंत (को॰) । यौ॰—विश्रांतिकृत=आराम पहुँचानेवाला । विश्रांतिभूमि= विश्राम देनेवाली वस्तु या स्थान ।