वीटो

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वीटो संज्ञा पुं॰ [अं॰] किसी व्यवस्थापिका सभा के स्वीकृत प्रस्ताव या मंतव्य को अस्वीकृत करने का अधिकार । वह अधिकार जिससे व्यवस्थापक मंडल की एक शाखा दूपरी शाखा के स्वीकृत प्रस्ताव या मंतव्य को अस्वीकृत कर सकती है । अस्वीकृति या निषेधाधिकार । नामंजूरी । मनाही । रोक । यौ॰—वीटोपावर = रोकने की शक्ति ।