सामग्री पर जाएँ

शंकरी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शंकरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शङ्करी]

१. शिव की पत्नी पार्वती ।

२. मंजिष्ठा । मजीठ ।

३. शमी का वृक्ष ।

४. एक रागिनी जो मालकोश राग की सहचरी मानी जाती है ।

शंकरी ^२ वि॰ कल्याण करनेवाली । मंगल करनेवाली ।