सामग्री पर जाएँ

शती

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शती ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शातन्] सौ का समूह । सैकड़ा । जैसे,— दु्र्गासप्तशती ।

२. दे॰ 'शताब्दी' ।

शती ^२ वि॰

१. सौ गुना । शतगुणित ।

२. संख्यातीत । असंख्य [को॰] ।

शती ^३ संज्ञा पुं॰ वह जो सौ का स्वामा हो । सौ का स्वामी [को॰] ।