शहाब

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शहाब संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] एक प्रकार का गहरा लाल रंग । उ॰—त्योरी में बल बलों के ताब के बदले । खून में रँगना कपड़ा शहाब के बदले ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ २०३ । विशेष—यह रंग कुसुम के खूब अच्चे और गहरे लाल रंग में आम या इमली की छाल मिलाकर बनाया जाता है ।