शामियाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शामियाना संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ शामियानह्] एक प्रकार का बड़ा तंबू । उ॰—खाकसारी ने दिखाया बाद मुर्दन भी उरुज । आसमाँ तुरबत पे मेरे शामियाना हो गया ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ८५० । विशेष—इसमें प्रायः ऊपर की ओर लंबा चौड़ा कपड़ा होता है जो बाँसों पर तना रहता है । इसके नीचे चारों ओर प्रायः खुला ही रहता है । पर कभी कभी इसके चारो ओर कनात भी खड़ी की जाती है । क्रि प्र॰—खड़ा करना ।—गाड़ना ।—लगाना ।