शारिका

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

शारिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] एक प्रकार का प्रासाद ।

शारिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. मैना नाम की चिड़िया ।

२. शतरंज या चौपड़ खेलते की क्रिया ।

३. सारंगी आदि बजाने की कमानी ।

४. वीणा या सारंगी आदि बजाने की क्रिया ।

५. दुर्गा देवी का एक नाम । शतरंज की गोटी (को॰) ।

६. कोण । मिजराब (को॰) ।