श्रोणि

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

श्रोणि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. कटि । कमर ।

२. निर्तब । चूतड़ ।

३. यज्ञ की वेदी का किनारा ।

४. पथ । मार्ग । यौ॰—श्रोणितट=नितंब की उतार या ढाल । श्रोणिफल, श्रोणि- फलक=बड़ा नितंब । कटिप्रदेश । श्रोणिबिंब=(१) कटिसूत्र । (२) गोलाकार नितंब । श्रोणिसूत्र ।