षष्ठी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

षष्ठी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. किसी पक्ष का छठा दिन । शुक्ल या कृष्ण पक्ष की छठी तिथि ।

२. षाडश मातृकाओं में से एक । देवसेना ।

३. कात्यायानी । दुर्गा ।

४. (व्याकरण में ) संबंध कारक ।

५. बालक उत्पन्न होने से छठा दिन तथा उक्त दिन का उत्सव । यौ॰—षष्ठोजाय = जिसने छठा विवाह किया हो । षष्ठातत्पुरुष = तत्पुरुष समास का एक भेद जिसने पूवपद में षष्ठा । विभाक्त होती है । षष्ठापूजन = प्रसव के छठें दिन होनेवाला पूजा । षष्ठाव्रत = व्रताविशेष । षष्ठा समास = दे॰ 'षष्ठा' तत्पुरुष ।