संकलन
दिखावट
क्रिया
- एकत्र करने की क्रिया, संग्रह करना;
संज्ञा
- ऐसी साहित्यिक कृति जिसमें अनेक ग्रंथों या स्थानों से बहुत-सी रचनाएं इकट्ठी करके रखी गई हों।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
संकलन संज्ञा पुं॰ [सं॰ सङ्कलन] [स्त्री॰ संकलना] [वि॰ संकलित]
१. एकत्र करने कौ क्रिया । संग्रह करना ।
२. संग्रह । ढेर ।
३. गणित की योग नाम की क्रिया । जोड़ ।
४. अनेक ग्रंथों से अच्छे अच्छे विषय चुनने की क्रिया ।
५. वह ग्रंथ जिसमें ऐसे चुने हुए विषय हों ।
६. संपर्क । संबंध ।
७. योग (को॰) ।
८. टक्कर । धक्का । मुठभेड़ (को॰) ।
९. योजन । मिलान । लपेटना (को॰) ।