संग्राहक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

संग्राहक संज्ञा पुं॰ [सं॰ सङ्ग्राहक]

१. वह जो संग्रह करता हो । एकत्र या जमा करनेवाला । संग्रहकारी । संकलन करनेवाला (को॰) ।

२. रथ का सारथी (को॰) ।

३. कब्ज करनेवाला (को॰) ।

४. वह जो अपनी ओर खींचता या आकृष्ट करता हो (को॰) ।