सामग्री पर जाएँ

संघटन

विक्षनरी से

संज्ञा

  1. किसी चीज के विभिन्न अवयवों को जोड़कर उसे प्रतिष्ठित करना, रचना

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

संघटन संज्ञा पुं॰ [सं॰ सङ्घटन] [स्त्री॰ संघटना]

१. मेल । संयोग ।

२. संघर्ष । संघर्षण ।

३. साहित्य में नाटिका का संयोग । मिलाप ।

४. उपकरणों के द्वारा किसी पदार्थ का निर्माण । रचना ।

५. बनावट । दे॰ 'संगठन' ।