संसृष्ट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

संसृष्ट ^१ वि॰ [सं॰]

१. एक साथ उत्पन्न या आविर्भूत ।

२. एक में मिला जुला । संश्लिष्ट । मिश्रित ।

३. संबद्ध । परस्पर लगा हुआ ।

४. अंतर्भूत । अंतर्गत । शामिल ।

५. जो जायदाद का बँटवारा हो जाने पर भी संमिलित हो गया हो (भाई आदि) ।

६. हिला मिला हुआ । बहुत मेल किए हुए । बहुत परिचित ।

७. संपन्न किया हुआ । अंजाम दिया हुआ ।

८. किया हुआ । बनाया हुआ । रचित । निर्मित ।

९. वमनादि द्वारा शुद्ध किया हुआ । कोठा साफ किया हुआ ।

१०. जुटाया हुआ । इकट्ठा किया हुआ । संगृहीत ।

११. स्वच्छ वस्त्रादि से युक्त (को॰) ।

१२. मिला जुला । विभिन्न प्रकार का (को॰) ।

१३. प्रभावित । अभिभूत । आक्रांत । जैसे, रोगसंसृष्ट । यौ॰—संसृष्टकर्मा=भले बुरे हर प्रकार के कर्मोंवाला । जिसके कर्म भले और बुरे दोनों हों । संसृष्टभाव=आत्मीयता । निकट संपर्क । संसृष्टमैथुन । संसृष्टरूप=(१) मिले जुले रूप या आकृतिवाला । (२) घालमेल वाला । मिलावटी । संसृष्टहोम ।

संसृष्ट ^२ संज्ञा पुं॰

१. घनिष्ठता । हेलमेल । निकट का संबंध ।

२. पुराणानुसार एक पर्वत का नाम ।