संस्करण
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]संस्करण संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. ठीक करना । दुरुस्त करना । सजाना ।
२. शुद्ध करना । सुधार करना ।
३. परिष्कृत करना । सुंदर या अच्छे रूप में लाना ।
४. द्विजातियों के लिये विहित संस्कार करना ।
५. पुस्तकों की एक बार की छपाई । आवृत्ति (आधुनिक) ।
६. शवदाह करना (को॰) ।