संहित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

संहित बि॰ [सं॰]

१. एक साथ किया हुआ । एकत्र किया हुआ । बटोरा हुआ । समेटा हुआ ।

२. संमिलित । मिलाया हुआ ।

३. जुड़ा हुआ । लगा हुआ । संबद्ध ।

४. संयुक्त । सहित । अन्वित । पूर्ण ।

५. मेल में आया हुआ । हेल मेलवाला । मेली ।

६. क्रम या परंपरागत संबंध या लगाव रखनेवाला ।

७. रखा हुआ । संधान के लिये जो धनुष पर रखा गया हो । (को॰) ।

८. अनुकूल (को॰) ।

९. रचित । निर्मित (को॰) ।

संहित पुष्पिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. सोआ नाम का साग ।

२. धनिया ।