सक्रिय
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सक्रिय वि॰ [सं॰]
१. जो क्रिया से युक्त हो । काम करनेवाला ।
२. डोलने या भ्रमण करनेवाला ।
३. क्रियाशील । स्फूर्तिशील । फुर्तिला (को॰) । यौ॰—सक्रिय आंदोलन = देश से ब्रिटिश शासन हटाने का आंदोलन जिसके पिकेटिंग, बहिष्कार आदि कई अंग थे । सक्रिय सहयोग = वह सहयोग जो मात्र मौखिक न हो । सक्रिय सेवा = युद्ध क्षेद्र या मोर्चे पर की हुई विशिष्ट सेवा या काम ।