सच्चा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सच्चा वि॰ [सं॰ सत्य, प्रा॰ सत्त, अप॰ सच्च] [वि॰ स्त्री॰ सच्ची]

१. सच बोलनेवाला । जो कभी झृठ न बोलता हो । सत्यवादी । ईमानदार ।

२. जिसमें झूठ न हो । यथार्थ । ठीक । वास्तविक । जैसे,—सच्चा मामला ।

३. असली । विशुद्ध । जैसे,—सच्चा सोना । सच्चा घी ।

४. बिलकुल ठीक और पूरा । जितना या जैसा चाहिए, उतना या वैसा । जैसे,— (क) तुमने भी उसपर खूब सच्चा हाथ मारा । (ख) यह तसवीर बहुत सच्ची जड़ी गई है ।