सजा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सजा ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ सजा] तुक । अंत्यानुप्रास । अनुप्रास [को॰] ।

सजा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ सज़ा]

१. अपराध आदि के कारण होनेवाला दंड ।

२. प्रत्यपकार । बुराई का बदला (को॰) ।

३. अर्थदंड (को॰) ।

४. कारागार का दंड । जेल में रखने का दंड । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—पाना ।—भुगतना ।—मिलना ।—होना । यौ॰—सजायाफ्ता । सजायाब ।