सतह
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
हिन्दी[सम्पादन]
प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]
शब्दसागर[सम्पादन]
सतह संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. किसी वस्तु का ऊपरी भाग । बाहर या ऊपर का फौलाव । तल । जैसे,—मेज की सतह; समुंदर की सतह । मुहा॰—सतह चौरस या बराबर करना = समतल करना । उभार और गहराई अथवा खुरदुरापन निकालना ।
२. रेखागणित के अनुसार वह विस्तार जिसमें लंबाई और चौड़ाई हो, पर मोटाई न हो ।
३. जमीन की फर्श या छत ।