सन्निहित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सन्निहित ^१ वि॰ [सं॰]

१. एक साथ या पास रखा हुआ ।

२. समीपस्थ । निकटस्थ ।

३. रखा हुआ । धरा हुआ ।

४. ठहराया हुआ । टिकाया हुआ । अड़ाया हुआ ।

५. जो कुछ करने पर हो । उद्यत । तैयार ।

६. उपस्थित । विद्यमान (को॰) ।

सन्निहित ^२ संज्ञा पुं॰

१. समीप्य ।

२. एक प्रकार की अग्नि [को॰] ।