साँड़नी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

साँड़नी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ साँड़?] ऊँटनी या मादा ऊँट जिसकी चाल बहुत तेज होती है । विशेष दे॰ 'ऊँट' । उ॰—द्रव्यलाभ धावमान साँड़नी । सदगृहस्थ गेह की उजाड़नौ ।—भारतेंदु ग्रं॰ भा॰ ३, पृ॰ ८४५ ।