साक्ष्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]साक्ष्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. साक्षी का काम । गवाही । शहादत । प्रमाण । उ॰—दरिया साहब के निधन के लगभग
३०. वर्ष बाद ही इस पथ के तीन साधुओं के साक्ष्य के आधार पर अपना वृत्तांत लिखा था ।—संत॰ दरिया, पृ॰ ८ ।
२. दृश्य ।
साक्ष्य ^२ वि॰ दृश्य । दिखाई देनेवाला । (समासांत में प्रयुक्त) ।