साहसी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

साहसी ^१ वि॰ [सं॰ साहसिन्]

१. वह जो साहस करता हो । हिम्मती । दिलेर ।

२. अविवेकी । उद्धत ।

३. क्रूर । निष्ठुर (को॰) ।

४. असह्ना । ऊग्र । प्रचंड (को॰) ।

साहसी ^२ संज्ञा पुं॰ बलि का पुत्र जो शाप के कारण गधा हो गया था । इसे बलराम ने मारा था ।