सिक्का

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सिक्का संज्ञा पुं॰ [अ॰ सिक्कह्]

१. मुहर । मुद्रा । छाप । ठप्पा ।

२. रुपए, पैसे आदि पर की राजकीय छाप । मुद्रित चिह्न ।

३. राज्य के चिह्न आदि से अंकित धातु खंड जिसका व्यवहार देश के लेन देन में हो । टकसाल में ढला हुआ धातु का टुकड़ा जो निर्दिष्ट मूल्य का धन माना जाता है । रुपया, पैसा, अशरफी आदि । मुद्रा । मुहा॰—सिक्का बैठना या जमना = (१) अधिकार स्थापित होना । प्रभुत्व होना । (२) आतंक जमना । प्रधानता प्राप्त होना । रोब जमना । धाक जमना । सिक्का बैठाना या जमाना = (१) अधिकार स्थापित करना । प्रभुत्व जमाना । (२) आतंक जमाना । प्रधानता प्राप्त करना । रोब जमाना । सिक्का पड़ना = सिक्का ढलना ।

४. पदक । तमगा ।

५. माल का वह दाम जिसमें दलाली न शामिल हो । (दलाल) ।

६. मुहर पर अंक बनाने का ठप्पा ।

७. नाव के मुँह पर लगी एक हाथ लंबी लकड़ी ।

८. लोहे की गावदुम पतली नली जिससे जलती हुई मशाल पर तेल टपकाते हैं ।

९. वह धन जो लड़की का पिता लड़के के पिता के पास सगाई पक्की होने के लिये भेजता है ।