सुखांत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुखांत संज्ञा पुं॰ [सं॰ सुखान्त]

१. वह जिसका अंत सुखमय हो । सुखद परिणामवाला । जिसका परिणाम सुखकर हो ।

२. मित्रता- पूर्ण । मैत्रीयुक्त [को॰] ।

३. सुख का नाश या विघात करनेवाला (को॰) ।

४. पाश्चात्य नाटकों के दो भेदों में से एक । वह नाटक जिसके अंत में कोई सुखपूर्ण घटमा (जैसे संयोग, अभीष्टसिद्धि, राज्यप्राप्ति आदि) हो । दुःखांत (ट्रैजेडी) का उलटा । कॉमेडी ।