सुप्रीम

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सुप्रीम वि॰ [अं॰] सर्वोच्च । सबसे ऊँचा [को॰] ।

सुप्रीम कोर्ट संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. प्रधान या उच्च न्यायालय ।

२. सबसे बड़ी कचहरी । सर्वोंच्च न्यायालय । विशेष—ईस्ट इंडिया कंपनी के राजत्वकाल में कलकत्ते में सुप्रीम कोर्ट था, जिसमें तीन जज बैठते थे । अनंतर महारानी विक्टो- रिया के राजत्वकाल में यह सुप्रीम कोर्ट तोड़ दिया गया और इसके स्थान पर हाई कोर्ट की स्थापना की गई । इंगलैंड में प्रिवी कौंसिल था जो सर्वोच्च माना जाता था । भारत के स्वतंत्र होने पर दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई जिसे सुप्रीम कोर्ट भी कहते हैं ।