सुभगता
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]सुभगता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. सुभग होने का भाव ।
२. सुंदरता । सौदर्य । खूबसूरती । उ॰—जागै मनोभव मुएँहु मन बन सुभ- गता न परै कही ।—मानस, १ । ८६ ।
३. प्रेम ।
४. स्त्री के द्रारा होनेवाला सुख ।