सामग्री पर जाएँ

सुषमा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सुषमा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. परम शोभा । अत्यंत सुंदरता ।

२. एक वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में दस अक्षर रहते जिनमें तीसरा, चौथा, आठवाँ और नवाँ गुरु अन्य अक्षर लघु होते हैं ।

३. एक प्रकार का पौधा ।

४. जैनों के अनुसार काल का एक नाम ।

५. एक देवांगना (को॰) ।