सेवि

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

सेवि ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बदर फल । बेर ।

२. सेब (इस अर्थ में पीछे प्रयुक्त हुआ है) ।

सेवि ^२ संज्ञा पुं॰ 'सेवी' का वह रुप जो समास में होता है ।

सेवि पु ^३ वि॰ [सं॰ सेव्य] दे॰ 'सेव्य'; 'सेवित' । उ॰—जय जय जगजननि देवि, सुरनर मुनि असुर सेवि, भुक्ति मुक्तिदायिनि दु:खहरन कालिका ।—तुलसी (शब्द॰) ।