सौहार्द
दिखावट
संज्ञा
[सम्पादित करें]परिभाषा: मेल-मिलाप और मित्रता उदाहरण: समाज में सौहार्द होना आवश्यक है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]सौहार्द संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. सुहृद का भाव । मित्रता । मैत्री । सख्य । दोस्ती ।
२. सुहृद या मित्र का पुत्र ।
३. मन की ऋजुता । हृदय की सरलता (को॰) ।
४. सद्भाव (को॰) ।