स्कंक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्कंक संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक प्रकार का काले रंग का जानवर । विशेष—यह जानवर अमेरिका में पाया जाता है । इसका शरीर अठारह तसू और पूँछ बारह तसू लंबी होती है । गरदन से पूँछ तक दो सफेद धारियाँ होती हैं और माथे पर सफेद टीका होता है । नाक लंबी, पर पतली तथा कान छोटे और गोल होते हैं । बाल लंबे और मोटे होते हैं । इसके शरीर से ऐसी दुर्गंध आती है कि पास ठहरा नहीं जाता ।