स्कंदपुराण

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्कंदपुराण संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्कन्दपुराण] अठारह पुराणों में से एक प्रसिद्ध पुराण । विशेष—इस पुराण के अंतर्गत सनत्कुमार संहिता, सूत संहिता, शंकर संहिता, वैष्णव संहिता, ब्राह्म संहिता और सौर संहिता नामक छह संहिताएँ तथा माहेश्वर खंड, वैष्णव खंड, ब्रह्म खंड, काशी खंड, रेवा खंड, तापी खंड और प्रभास खंड नामक सात खंड तथा कितने ही माहात्म्य आदि माने जाते हैं । इनमें से काशी खंड ही सबसे अधिक प्रचलित और प्रसिद्ध है ।