स्टेशन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्टेशन संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. वह स्थान जहाँ निर्दिष्ट समय पर नियमित रूप से रेलगाड़ियाँ ठहरा करती हैं । रेलगाड़ियों के ठहरने और मुसाफिरों के उनपर उतरने चढ़ने के लिये बनी हुई जगह ।

२. वह स्थान जहाँ कुछ लोगों की, रहने के लिये नियुक्ति हो । वह जगह जहाँ किसी विशिष्ट कार्य के लिये कुछ लोगों की नियुक्ति और निवास हो । जैसे,—पुलिस स्टेशन ।

३. बस, मोटर आदि सवारियों के ठहरने का स्थान । यौ॰—स्टेशन मास्टर = रेल के स्टेशन का प्रधान अधिकारी ।