स्पंज

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्पंज संज्ञा पुं॰ [अं॰] झाँवे की तरह का एक प्रकार का बहुत मुलायम और रेशेदार पदार्थ जिसमें बहुत से छोटे छोटे छेद होते हैं । पर्या॰—मुरदा बादल । विशेष—इन्हीं छेदों से यह पदार्थ बहुत सा पानी सोख लेता है; और जब इसे दबाया जाता है, तब इसमें का सारा पानी बाहर निकल जाता है । इसीलिये प्रायः लोग स्नान आदि के समय शरीर मलने के लिये अथवा कुछ विशिष्ट पदार्थों को धोने या भिगोने के लिये अथवा गीले तल पर का पानी सुखाने के लिये इसे काम में लाते हैं । यह वास्तव में एक प्रकार के निम्न कोटि के समुद्री जीवों का आवास या ढाँचा है जो भूमध्य सागर और अमेरिका के आसपास के समुद्रों में पाया जाता है । इसकी कई जातियाँ और प्रकार होते हैं ।