सामग्री पर जाएँ

स्लेट

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

स्लेट संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]

१. एक प्रकार के चिकने पत्थर की चौकोर चौरस पतली पटरी जिसपर प्रारंभिक श्रेणियों के विद्यार्थी अक्षर और अंक लिखकर अभ्यास करते हैं । जो हाथ या कपड़े से पोंछने अथवा पानी से धोने से मिट जाता है । विशेष—आजकल टीन पर भी समेट पत्थर के चूर्णं को जमा करके बच्चों के लिखने की पूर्बोक्त पटरी बनाई जाती है ।

२. एक विशेष प्रकार का पत्थर जिससे उक्त पटरी बनाई जाती है ।