स्वर्ण

विक्षनरी से
स्वर्ण

हिन्दी

संज्ञा

  1. कंचन, सोना, कनक, हेम

उदाहरण

  1. पुराने समय में स्वर्ण मुद्राओं का अधिक चलन था।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

स्वर्ण संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सुवर्ण या सोना नामक बहुमूल्य धातु ।

२. पीत वर्ण का (स्वर्ण के रंग का) धतुरा ।

३. गौर सुवर्ण नाम का साग ।

४. नागकेसर ।

५. पुराणानुसार एक नदी का नाम ।

६. कामरूप देश की एक नदी का नाम ।

७. स्वर्णमुद्रा । सोने का सिक्का (को॰) ।

८. हरिवंश के अनुसार एक प्रकार की अग्नि (को॰) ।

९. गेरु । गैरिक (को॰) ।