स्वस्थ

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

स्वस्थ वि॰ [सं॰]

१. जिसका स्वास्थ्य अच्छा हो । जिसे किसी प्रकार का रोग न हो । निरोग । तंदुरुस्त । भला चंग । जैसे,—इध र महीनों से वे बीमार थे; पर अब बिलकुल स्वस्थ हो गए हैं ।

२. जिसका चित ठिकाने हो । जो स्वाभाविक स्थिति में हो । सावधान । जैसे;—आप तो घबरा गए; जरा स्बस्थ होकर पहले सब बातें सुन तो लीजिए ।

३. स्व में स्थित । अपने में स्थित (को॰)

४. स्वाश्रित । स्वावलंबी (को॰) ।

५. स्वतंत्र । स्वा- धीन (को॰)

६. संतुष्ट । प्रसन्न (को॰) । यौ॰—स्वस्थमुख=प्रसन्नवदन ।