हँफनि

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हँफनि पु संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ हाँफना] हाँफने की क्रिया या भाव । अधिक परिश्रम के कारण जल्दी जल्दी और जोर जोर से चलती हुई साँस । हाँफ । मुहा॰—हँफनि मिटाना = दम लेना । दम मारना । सुस्ताना । थकावट दूर करना । उ॰—बात कहिबेम में नंदलाल की उताल कहा हाल तौ हरिननैनी हँफनि मिटाय लै ।—शिव॰ (शब्द॰) ।