हंडना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हंडना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ अभ्यटन, प्रा॰ अहड़न, हिंडन अथवा भंडन (=नटखटी)]

१. घूमना । फिरना । जैसे,—काशी हंडे, प्रयाग मुंडे ।

२. व्यर्थ इधर उधर फिरना । आवारा घूमना ।

३. (वस्त्र आदि का) व्यवहार में आना । पहनना या ओढ़ा जाना ।

हंडना ^२ क्रि॰ स॰ इधर उधर ढूँढ़ना । छानबीन करना । खोजना ।