हंसगति

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हंसगति ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. हंस के समान सुंदर धीमी चाल ।

२. ब्रह्मत्व की प्राप्ति । सायुज्य मुक्ति ।

३. बीस मात्राओं के एक छंद का नाम जिसमें ग्यारहवीं और नवीं मात्रा पर विराम होता है । इसके तुकांत में गुरु लघु का कोई नियम नहीं है । इसी छंद की बारहवी मात्रा पर यति मानकर इसे मंजुतिलका भी कहते हैं ।

हंसगति ^२ वि॰ जिसकी गति या चाल हंस के सदृश हो ।