हकीकत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हकीकत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ हकीकत]
१. तत्त्व । सचाई । असलियत । सत्यता ।
२. मर्यादा । बिसात । हैसियत (को॰) ।
३. तथ्य । ठीक बात । असल असल बात ।
४. ठीक ठीक वृत्तांत । असल हाल । सत्य वृत्त । जैसे—उसकी हकीकत यों है । उ॰—शबे फुरकत में रो रोकर सहर की । हकीकत क्या कहूँ मैं रात भर की ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ २९ । मुहा॰—हकीकत खुलना = असल बात का पता लग जाना । ठीक ठीक बात मालूम हो जाना । हकीकत में = वास्तव में । सचमुच ।