हल्ला
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]हल्ला संज्ञा पुं॰ [अनु॰]
१. एक या अधिक मनुष्यों का ऊँचे स्वर से बोलना । चिल्लाहट । शोरगुल । कोलाहल । क्रि॰ प्र॰—करना ।—मचना ।—मचाना ।—होना । यौ॰—हल्ला गुल्ला = शोर गुल ।
२. लड़ाई के समय की ललकार । धावे के समय किया हुआ शोर । हाँक ।
३. सेना का वेग से किया हुआ आक्रमण । धावा । हमला । जैसे,—राजपूतों ने एक ही हल्ले में किला ले लिया । मुहा॰—हल्ला बोलना = सेना का हमला करना । ललकारते हुए शत्रु टूट पड़ना ।