सामग्री पर जाएँ

हवादार

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादित करें]

शब्दसागर

[सम्पादित करें]

हवादार ^१ वि॰ [फ़ा॰] जिसमें हवा आती जाती हो । जिसमें हवा आने जाने के लिये काफी छेद, खिड़कियाँ या दरवाजे हों । जैसे,—हवादार कमरा, हवादार मकान, हवादार पिँजरा ।

हवादार ^२ संज्ञा पुं॰ वह हलका तख्त जिसपर बैठाकर बादशाह को महल या किले के भीतर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते थे ।

हवादार † ^३ वि॰ [अ॰ हवा + फ़ा॰ दार]

१. शुभचिंतक । हितू । हित चाहनेवाला । खैरख्वाह । उ॰—वली मोसिल में था इक शख्स मक्कार । उठा जाहिर में वह शह का हवादार ।— दक्खिनी॰, पृ॰ १९० ।

२. मित्र । दोस्त (को॰) ।