हाईकोर्ट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

हाईकोर्ट संज्ञा पुं॰ [अं॰] हिंदुस्तान में किसी प्रदेश या प्रात की दीवानी और फौजदारी की सबसे बड़ी अदालत । सबसे बड़ा न्यायालय । उच्च न्यायालय । विशेष—हिंदुस्तान के प्रत्येक बड़े प्रदेश में एक हाईकोर्ट है । जैसे,—कलकत्ता हार्हकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट, आदि ।