अंधड़

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

अंधड़ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अन्ध + हिं॰ ड़ (प्रत्य॰)] गर्द लिए हुए कड़े झोंके की वायु । वेगयुक्त पवन । आँधी । तुफान । उ॰—अंधड़ था बढ़ रहा प्रजादल सा झुँझलाता ।—कामायनी, पृ॰ २०० ।