अरिष्ट

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अरिष्ट संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. क्लेश । पीड़ा ।

२. आपत्ति । विपत्ति ।

३. दुर्भाग्य । अमंगल ।

४. अपशकुन । अशुभ लक्षण

५. दुष्ट ग्रहों का योग जिसका फल ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अनिष्ट होता है । मरणकारी योग ।

६. लहसुन ।

७. नीम । निंब ।

८. लंका के पास एक पर्वत ।

९. कौवा । काक ।

१०. कंक । गिद्ध ।

११. रीठे का पेड़ । फोनिल । निर्मली ।

१२. वह अरक जो बहुत सी दवाओं की मीठे में सड़ाकर बनाया जाय । एक प्रकार का मद्य जो धूप में ओषधियों का खमीर उठाकर बनता है ।

१३. काढा़ ।

१४. एक ऋषि ।

१५. एक राक्षस

अरिष्ट ^२ वि॰

१. दृढ़ । अविनाशी ।

२. शुभ ।

३. बुरा । अशुभ ।