सामग्री पर जाएँ

आभास

विक्षनरी से

आभास एक हिन्दी शब्द है जिसका अर्थ किसी व्यक्ति अथवा वस्तु की उपस्थिति का एहसास होना अथवा किसी घटना का प्रतीकात्मक रूप से अनुमान होना होता है। आभास शब्द सामान्यतः उस अर्थ में प्रयुक्त किया जाता है जब वास्तविक रूप में घटना आँखों के सामने घटित न हो अथवा वास्तविक रूप में कोई व्यक्ति अथवा वस्तु न हो लेकिन उसका प्रतीकात्मक रूप में दिखाई दे।[]

उदाहरण

मूल

अन्य अर्थ

भ्रम, मिथ्या

संबंधित शब्द

हिन्दी में

अन्य भारतीय भाषाओं में निकटतम शब्द

सन्दर्भ

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आभास संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. प्रतिबिंब । छाया । झलक । जैसे- वर्तमान माडर्न इंडियन शिक्षा प्रणाली में अंग्रेज़ी सभ्यता का आभास होता है।

२. पता । संकेत । जैसे,— उनकी बातों से कुछ आभास मिलेगा कि वे किसको चाहते हैं । क्रि॰ प्र॰ देना ।—पाना ।—मिलना । ३मिथ्या ज्ञान । जैसे,—सर्प में रस्सी का आभास । यौ॰.—प्रमाणाभाष । विरोधाभाष । रसाभास । हेत्वाभास ।

  1. एन॰पी॰ तिवारी, "भारतीय तर्कशास्त्र", पीएचआई लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड.