आमदनी

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

आमदनी संज्ञा स्त्री॰ [फा॰]

१. आय । प्रार्ति । आनेवाला धन । उ॰— इन्की आमदनी मामूली नहीं है, तथापि जितनी आमदनी आती है उस्सै खर्च कम किया जाता है ।—श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ ३०४ ।

२. व्यापार की वस्तु जो और देशों से अपने देश में आवे । रफ्तनी का उलटा ।